देहरादून नगर निगम शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। नगर आयुक्त नमामि बंसल के अनुसार वर्ष 2025 में कई अहम परियोजनाओं को पूरा किया गया है, जिनके आधार पर अब 2026 तक देहरादून को पूरी तरह कूड़ा मुक्त और आधुनिक शहर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर के दो प्रमुख कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन कारगी और धोरण को पूरी तरह मैकेनाइज्ड कर दिया गया है, जिससे कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया अधिक प्रभावी हो गई है।
नगर आयुक्त ने बताया कि जुगमिंदर हॉल, फूड पार्क और गांधी पार्क जैसी प्रमुख परियोजनाएं अब अंतिम चरण में हैं। संकरी गलियों में डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए छोटे ई-रिक्शा तैनात किए जा रहे हैं। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से यूजर चार्ज कलेक्शन में भी सुधार हुआ है। साथ ही लेगेसी वेस्ट साइट्स का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा साफ किया जा चुका है, जिसे 2026 तक पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है।
नमामि बंसल,नगर आयुक्त
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post