पौड़ी गढ़वाल के आपदा प्रभावित गांव सैंजी, चपंलोड़ी, उदालखा और ग्वालखुडा में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा सुलोचना इष्टवाल (खंकरियाल) ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट (चोफण्डा) के विशेष प्रयासों से पीड़ितों को राशन, दैनिक उपयोग की सामग्री और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। राहत सामग्री में फुलवारी फाउंडेशन के अजय नेगी और शिवानी रावत ने सहयोग दिया, जबकि परिवहन व्यवस्था अनुसूया प्रसाद उनियाल व उनियाल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने उपलब्ध कराई।
आर्थिक सहयोग में सुदर्शन सिंह रावत ने 10,000 रुपये, राकेश जली और बसंती देवी ने क्रमशः 1,000-1,000 रुपये का योगदान दिया, जिससे आवश्यक खाद्य सामग्री खरीदकर जरूरतमंदों तक पहुंचाई गई।
इस अवसर पर पर्वतजन टीवी के वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र राणा भी मौजूद रहे और आपदा की स्थिति का दस्तावेजीकरण किया। राहत कार्य में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोठियाल, महिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष रजनी जुगरान सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।
ग्राम सभा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। यह अभियान आपदा प्रभावित परिवारों के लिए न सिर्फ तात्कालिक सहायता साबित हुआ बल्कि सामुदायिक एकजुटता का भी संदेश लेकर आया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post