राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की हालिया भर्ती प्रक्रिया को संदिग्ध बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि अवर अभियंता, सहायक पर्यावरण अभियंता और सहायक वैज्ञानिक अधिकारी के 17 पदों पर केवल साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाना धांधली की आशंका पैदा करता है।
शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि सरकार पहले ही ग्रुप-सी पदों पर साक्षात्कार प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगा चुकी है, इसके बावजूद बोर्ड का यह कदम पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य गठन के 25 साल बाद भी बोर्ड अपनी नियमावली बनाने में नाकाम रहा है, जिससे भर्ती में अनियमितताओं की संभावना और बढ़ जाती है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भर्ती केवल साक्षात्कार से की गई तो पार्टी बेरोजगार युवाओं के साथ आंदोलन करेगी। साथ ही सरकार से मांग की कि पहले बोर्ड की नियमावली तैयार की जाए और फिर पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया चलाई जाए।
सेमवाल ने हाल के पेपर लीक और भर्ती घोटालों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी प्रक्रियाएं युवाओं का आक्रोश बढ़ा रही हैं और सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं। पार्टी ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि बेरोजगार युवाओं के हित सुरक्षित रह सकें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post