भारत सरकार की युवा आपदा मित्र योजना के तहत देहरादून जनपद में एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन संबंधी विभिन्न विषयों पर दिए जा रहे विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। यह प्रशिक्षण 23 नवंबर से शुरू हुआ था, जिसका 29 नवंबर को सफलतापूर्वक समापन हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, भूकंप–बाढ़–भूस्खलन सुरक्षा, फर्स्ट एड, मेडिकल इमरजेंसी, सीएनबीआर (Chemical, Nuclear, Biological & Radiological) प्रबंधन, रस्सी तकनीक, स्ट्रेचर निर्माण, जंगल व शहरी आग प्रबंधन, रोड सेफ्टी, सैटेलाइट फोन संचालन तथा राहत-बचाव से जुड़ी कई व्यावहारिक विधियों की जानकारी दी गई।

समापन कार्यक्रम में कर्नल दीपक पांडे, सूबेदार मेजर जसविंदर सिंह, सूबेदार अरुण पाल सहित एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मास्टर ट्रेनर राजू शाही, सुशील सिंह कैंतुरा और किशन राजगुरु ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण पूरा करने वाले कैडेट्स अब आपदा की स्थिति में फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग दे सकेंगे।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post