उत्तराखंड साहसिक पर्यटन को लगातार नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। इसी कड़ी में टिहरी जिले की देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के कीर्ति नगर में बागसैण पैराग्लाइडिंग साइट को औपचारिक मंजूरी दे दी गई है। लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग और विधायक विनोद कंडारी के प्रयासों के बाद 5 अप्रैल 2025 को टेक्निकल समिति द्वारा निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद आज इसे हरी झंडी मिल गई।
यह पैराग्लाइडिंग साइट कीर्ति नगर से करीब 28 किलोमीटर दूर और एक किलोमीटर की पैदल दूरी पर स्थित है। टेक ऑफ पॉइंट समुद्र तल से लगभग 2055 मीटर की ऊंचाई पर है। निरीक्षण के दौरान पायलट तानाजी ने यहां से उड़ान भरी और करीब 7 मिनट की फ्लाइट के बाद बग्स एंड स्टेडियम में सुरक्षित लैंडिंग की। उड़ान के दौरान मौसम और हवा का रुख पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त पाया गया।
सरकार की मंजूरी के साथ अब एडवेंचर कंपनियों से आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं। इस कदम से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और नए अवसर भी खुलेंगे। विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि यह परियोजना उनकी विधानसभा में पर्यटन और साहसिक खेलों की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post