उत्तराखंड में पलायन आयोग ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि अगस्त 2025 तक प्रदेश में 6282 लोगों ने रिवर्स पलायन किया है। रिवर्स पलायन के आंकड़ों में पलायन आयोग ने देश के बाहर विदेशों से वापस लौटने वाले प्रवासियों का भी आंकड़ा साझा किया है। रिपोर्ट के अनुसार देश के बाहर से कुल 169 लोगों ने रिवर्स पलायन किया है. इसमें से सबसे ज्यादा टिहरी जिले में 66 लोगों ने विदेश की धरती से वापस उत्तराखंड में रिवर्स पलायन किया है। वहीं इसके अलावा देश के अन्य राज्यों के अलावा राज्य के अन्य जिलों से और इस जिले के नजदीकी शहरों से भी लोगों ने वापस अपने गांव में रिवर्स पलायन किया है। वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आंकड़ो में कलाबाजी करती है।
गरिमा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post