हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज और ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भीड़ नियंत्रण, सफाई व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी, अतिक्रमण, कचरा प्रबंधन और लैंडस्लाइड रोकथाम जैसे मुद्दों पर खास निर्देश दिए गए। ट्रस्ट ने सफाई कर्मी बढ़ाने, 15 कर्मियों को भीड़ नियंत्रण में तैनात करने, दान की राशि का सही रिकॉर्ड और ऑडिट कराने का निर्णय लिया। वहीं राजाजी नेशनल पार्क के अफसरों को लैंडस्लाइड रोकने के तत्काल कदम उठाने को कहा गया। बैठक में सुरक्षा और प्रबंधन से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। सभी संबंधित विभागों और ट्रस्ट को निर्देश दिए गए हैं कि व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे और विकास कार्य लगातार चलते रहें, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर अनुभव मिल सके।
मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी हरिद्वार।
वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि मंदिर परिसर और मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। सीसीटीवी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिससे त्योहारों और भीड़भाड़ वाले दिनों में किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसएसपी हरिद्वार।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post