ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती थाना पुलिस ऑपरेशन कालनेमि के तहत लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।
इस चेकिंग अभियान में बीते दिन अलग-अलग स्थान पर पुलिस ने 60 बाबओ से पूछताछ कर उनकी जांच की। जांच में 33 बाबा फर्जी पाए गए। पुलिस ने सभी फर्जी बाबाओं पर कानूनी कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया है। कानूनी कार्रवाई हुई तो फर्जी बाबा माफी मांगते हुए नजर आए। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी आश्रम संचालकों को पुलिस ने कहा है कि वह अपने आश्रम में रहने वाले प्रत्येक बाबा की डिटेल पुलिस को उपलब्ध कराए। यदि कोई फर्जी बाबा आश्रम में रह रहा है तो उसकी शिकायत पुलिस को दें।
फर्जी बाबाओ की वजह से असली बाबाओ के अस्तित्व पर खतरा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फर्जी बाबाओं को लेकर सख्त हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के फर्जी बाबा को रहने नहीं दिया जाएगा। पकड़े जाने वाले फर्जी बाबाओ की जन्म कुंडली पुलिस कंगाल रही है। जिससे कि उनकी आपराधिक जानकारी भी मिल सके।
देखे वीडियो:












Discussion about this post