गैरसैंण विधानसभा से यह रात की तस्वीरें आई हैं। कांग्रेस विधायकों ने अपने बिस्तर सोने के लिए लगा लिया है
उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार विपक्ष का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है।
नैनीताल प्रकरण में शामिल अधिकारियों पर एक्शन की मांग कर रहा है विपक्ष।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक प्रीतम सिंह से फोन पर बातचीत कर उनकी मांगों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जो भी मांगें हैं, उन पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने दोनों नेताओं से धरना समाप्त करने और विधायक आवास पर लौटने की अपील की।
उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार सदन स्थगन के बावजूद, अपनी मांग पूरा कराने को विपक्ष के विधायक रात को वहीं जमीन पर बिस्तर लगाकर मंगलवार को सो रहे हैं। रात को सदन के भीतर से आई फोटोज। जिसमें नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, तिलकराज बेहड, निर्दलीय उमेश कुमार सहित कई अन्य विधायक जमीन पर गद्दे लगाकर सो रहे हैं।

Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post