देहरादून में ओअनजीसी स्थित ऑडोटोरियम में देहरादून के इनकम टैक्स विभाग द्वारा इनकम टैक्स की तीसरी इंस्टॉलमेंट, और टीडीएस को लेकर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विषय पर बात करते हुए (यूपी वेस्ट उत्तराखंड रीजन ) अपर्णा करन प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कहा इस कार्यक्रम में आज तृतीय एडवांस इंस्टॉलमेंट 15 दिसंबर को देनी है और टीडीएस ( टैक्स डिक्टेट और सोर्स) को लेकर इन विषय को लेकर आज चर्चा की गई …
उन्होंने कहा जो कर्मचारी समय पर अपना टीडीएस जमा नहीं कर पाते हैं वह समय से अपना टीडीएस जमा करे ताकि समय से उनको इसका पैसा मिल सके इसी विषय पर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा आगे जनवरी माह से मार्च 2026 तक हमारे 86 आउटरीच कार्यक्रम होने है। जोकि पीसी आईटी लेवल टीडीएस लेवल पर आयोजित किए जाएंगे। ताकि लोग इसको लेकर जागरूक हो सके अगर हमें आगे चलकर अपना डिफेंस सेक्टर, देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत रखना है तो समय पर हमें टैक्स का पेमेंट भी करना चाहिए।
अपर्णा करन यूपी ईस्ट क्षेत्र के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post