देहरादून में राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खजान सिंह, अजीत नेगी, विजय सिंह रावत और चंदन सिंह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यवाहक पोस्ट मास्टर खजान सिंह ने कहा कि अभिकर्ता राष्ट्रीय बचत संगठन के कानूनी व व्यावसायिक प्रतिनिधि होते हैं, जो ग्राहकों को उनकी आवश्यक सेवाओं से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि डाकघर अभिकर्ता जनता को बचत योजनाओं की बिक्री में सहयोग करते हैं और उनके पास डाक सेवाओं को बढ़ावा देने का अधिकृत लाइसेंस होता है।
डिप्टी पोस्टमास्टर अजीत नेगी ने बताया कि अभिकर्ताओं का मुख्य कार्य ग्राहकों के खाते खोलना, किस्तें जमा करवाना और उन्हें योजनाओं की जानकारी देना है। वहीं विजय सिंह रावत ने कहा कि महिला अभिकर्ताओं की सक्रिय भूमिका से डाकघर की आवर्ती जमा योजना विशेष रूप से सफल रही है। चंदन सिंह नेगी ने जनता से डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं में अधिक से अधिक निवेश करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर खजान सिंह, अजीत नेगी, विजय सिंह रावत, चंदन सिंह नेगी और प्रकाश कृषाली को शॉल, पुष्पगुच्छ और गंगाजली भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अजय ब्रेजा ने गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया, जबकि हंसराज मैंदोलिया ने कविता पाठ से माहौल को भावनात्मक बना दिया।
सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर के.के. सिंधी ने बताया कि डाकघर की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड जैसी योजनाएं जनता के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
संगठन के अध्यक्ष के.के. सचदेवा ने घोषणा की कि भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को समय-समय पर सम्मानित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता के.के. सचदेवा ने की और संचालन कृष्ण कुमार सिंधी ने किया, जबकि महामंत्री अजय गुप्ता ने सभी अधिकारियों का अभिनंदन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post