उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद उत्तरकाशी के जिला अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य लगातार राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं। सुबह से रात तक प्रशांत कुमार आर्य आम लोगों के बीच में है। दूसरी तरफ आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग इस दौरान एक्टिव हो गए हैं। प्रशांत कुमार आर्य की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर संचालित किया जा रहा है।
वहीं जैसे ही इसकी जानकारी सामने आई तो उसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि उनके नाम का फेसबुक अकाउंट बनाने के बाद राहत बचाव कार्य के लिए आम लोगों से पैसे की मांग भी की जाए, अक्सर ऐसा देखा भी जाता है। आपदा के दौरान फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर राहत बचाव कार्य में आम जनता की मदद के नाम पर पैसे वसूली किए जाते हैं।
वही जैसे यह जानकारी जिला प्रशासन को लगी तो जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है और उसने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post