एम्स ऋषिकेश में अब अत्याधुनिक PET-CT (पेट स्कैन) जांच सुविधा शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने किया। उन्होंने इसे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत आसपास के राज्यों के कैंसर रोगियों के लिए एक मील का पत्थर बताया।
यह सुविधा पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (PET) और कंप्यूटेड टोमोग्राफी (CT) को एकीकृत कर कैंसर, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी सहित कई क्षेत्रों में बेहतर और सटीक जांच को संभव बनाएगी। एम्स ऋषिकेश, उत्तराखंड का पहला सरकारी संस्थान है जहां यह सेवा उपलब्ध करवाई गई है।

कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग की प्रमुख प्रो. मनीषी एल. नारायण ने इसे कैंसर रोगियों के लिए एक क्रांतिकारी इमेजिंग तकनीक बताया। मंत्री जाधव ने इस अवसर पर आयुष विभाग की टेलीमेडिसिन सेवा और पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया, साथ ही उत्तरकाशी आपदा में एम्स की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post