‘जनजातीय गौरव दिवस’ और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड में तीन आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास किया। ये छात्रावास धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के तहत कुल ₹1055 लाख की लागत से बनाए जाएंगे।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियावाला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि चमोली जिले के माणा–घिंघराणा और देहरादून जिले के क्वांसी में प्रत्येक छात्रावास ₹360 लाख की लागत से, जबकि ऊधमसिंहनगर जिले के झांकत में ₹335 लाख की लागत से निर्माण होगा।
डॉ. रावत ने समग्र शिक्षा वर्ष 2023–24 के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास, बनियावाला के उच्चीकरण हेतु ₹320 लाख की लागत से बने भवन का लोकार्पण किया। साथ ही 2025–26 के लिए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियावाला के उच्चीकरण हेतु ₹170 लाख की लागत से निर्माण होने वाले नवीन भवन का शिलान्यास भी किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने, विद्यालयों के भौतिक संसाधनों को सुदृढ़ करने और शिक्षकों की सुविधाओं व नियुक्तियों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post