रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस की सालियर से पनियाला जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल बदमाश की पहचान पुरानी तहसील निवासी हिस्ट्रीशीटर उवेश के रूप में हुई है जिसने हाल ही में एक सप्ताह पहले एक किशोर का अपहरण कर पार्क में ले जाकर पिस्टल दिखाकर कुकर्म की घटना को भी अंजाम दिया था।
आपको बता दें कि गंगनहर कोतवाली पुलिस सालियर से पनियाला जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बुलेट सवार युवक को संदेह होने पर रोकने का प्रयास किया जिस पर उसने पुलिस पर गोली चला दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाश का पीछा करते हुए सालियर बाईपास पर पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पांव में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया।
देर रात एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अस्पताल पहुँचे। एसएसपी ने बताया कि बदमाश की पहचान उवेश निवासी पुरानी तहसील के रूप में हुई हैं। आरोपी उवेश हिस्ट्रीशीटर है जिस पर चौदह से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और करीब एक सप्ताह पहले आरोपी ने एक किशोर का अपहरण कर पार्क में ले जाकर पिस्टल दिखाकर कुकर्म किया था। पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। आज उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। साथ ही बदमाश से पूछताछ भी की जा रही है।
परमेन्द्र सिंह डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post