उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रियल कॉलिबर प्रोडक्शन द्वारा प्रेसवार्ता की गयीं।यह प्रेसवार्ता देहरादून के प्रेसक्लब में की गयीं। जिसमे फ़िल्म विद्या सपनो की उड़ान का पोस्टर लांच किया गया। जिसमें निर्माता तेजोराज पटवाल ने बताया कि यह फ़िल्म उत्तराखंड के ग्रामीण जीवन, संघर्ष, शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति पर आधारित प्रेणादायक है। इसमें साधरण गांव की लड़की विद्या की कहानी दर्शायी गयी है। यह फ़िल्म एक साथ कई सनिमा घरों में रिलीज होगी।
तेजोराज पटवाल, निर्माता
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post