GMVN ऋषिकेश के गंगा रिजॉर्ट में योग महोत्सव की तैयारी शुरू, पूरे विश्व में अंतराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में विख्यात ऋषिकेश के योगा प्रेमी अफसरशाही से निराश _ आगामी 16 से 22 मार्च तक होगा अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव
पूरे विश्व में ऋषिकेश को अंतराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में स्थापित करने वाले योग नगरी के योग प्रेमीयो की अलग पहचान है, हर साल ऋषिकेश के गंगा रिजॉर्ट में अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाता है लेकिन अफसरशाही के चलते करोड़ों रुपए खर्च कर भी ये योग फेस्टिवल परवान नहीं चढ़ पाता, सालों से विदेशियों को ऋषिकेश मुनि की रेती ,तपोवन में योग से जोड़े रखने वाले स्टैग होल्डर सरकारी कार्यशैली से नाराज है और इसमें सुधार की मांग कर रहे है जिस से यहां का टूरिज्म बच सके।
वेदप्रकाश मैठाणी, स्टैग होल्डर
विशाल मिश्रा, एमडी,GMVN
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post