बाबा काली कमली पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने एक महत्वपूर्ण निरीक्षण अभियान चलाया। इस टीम में ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, तहसील ऋषिकेश का राजस्व विभाग, वन विभाग ऋषिकेश रेंज, नगर निगम पार्षद सुरेन्द्र सिंह नेगी और आरटीआई एक्टिविस्ट रछपाल सिंह सैनी शामिल रहे।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण निर्माण विभाग की लगभग 601 वर्ग मीटर भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना था। यह भूमि एम्स ऋषिकेश के समीप स्थित है और बताया गया कि विभाग की इस भूमि पर लंबे समय से दोनों ओर शिवाजी नगर और वीरभद्र मार्ग की ओर से अतिक्रमण किया गया है। इसी अतिक्रमण की आड़ में काली कमली पंचायत क्षेत्र के भीतर और कब्जे बढ़ते गए, जिसके चलते सड़क अत्यधिक संकरी हो गई है और दुर्घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं।
टीम ने मौके पर भौतिक सत्यापन कर अवैध निर्माण, कब्जे और भूमि उपयोग संबंधी अनियमितताओं की विस्तार से जांच की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और संबंधित विभाग आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
आरटीआई कार्यकर्ता रछपाल सिंह सैनी ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह जनहित में है और सार्वजनिक सड़क को मुक्त कराना अत्यावश्यक है। वहीं नगर निगम पार्षद सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए विभागों के बीच आपसी सहमति बन चुकी है और अतिक्रमण हटाने की दिशा में जल्द कार्रवाई होगी।
संयुक्त टीम अब विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post