उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को दो नई आगंतुक-केन्द्रित सुविधाओं — फुट ओवर ब्रिज और घुड़सवारी क्षेत्र — का लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं ने राष्ट्रपति निकेतन को आधुनिक अवसंरचना और हिमालयी विरासत के अनूठे संगम के रूप में नई पहचान दी है।
राजपुर रोड पर बना 105 फीट लंबा फुट ओवर ब्रिज ₹9 करोड़ की लागत से मात्र छह माह में राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किया गया है। यह पुल न केवल स्थानीय वास्तुकला का उदाहरण है, बल्कि राष्ट्रपति निकेतन और आगामी राष्ट्रपति उद्यान के बीच सुगम आवाजाही सुनिश्चित करता है।
राष्ट्रपति ने इसके बाद परिसर में विकसित अत्याधुनिक घुड़सवारी क्षेत्र का उद्घाटन किया और राष्ट्रपति अंगरक्षकों (PBG) के घोड़ों को स्वयं घास खिलाई। यह 0.7 एकड़ में फैला क्षेत्र आम जनता के लिए सोमवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।
शाम को राष्ट्रपति ने उत्तराखंड संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में भी भाग लिया, जहां उन्होंने राज्य की लोकसंगीत और लोकनृत्य प्रस्तुतियों का आनंद लिया और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
राष्ट्रपति निकेतन में यह लोकार्पण कार्यक्रम उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण बना, जहां परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिला।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post