अपर सचिव मुख्यमंत्री/महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने देवभूमि रजत उत्सव की रूपरेखा, उद्देश्यों और गतिविधियों की जानकारी देते हुए पत्रकार हितों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की।
महानिदेशक ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित देवभूमि रजत उत्सव के माध्यम से नई पीढ़ी को राज्य आंदोलन के इतिहास, संस्कृति और बलिदानों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत स्कूलों में निबंध लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों को राज्य आंदोलन की पृष्ठभूमि, महत्व और साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय बोली-भाषाओं, लोकगीतों और लोकनृत्यों के संरक्षण व संवर्धन पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में वंशीधर तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया नियमावली को जल्द ही उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। इससे सोशल मीडिया पर कार्यरत पत्रकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को स्पष्ट दिशा-निर्देश मिलेंगे और उनके अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर प्रेस मान्यता देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिससे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के पत्रकारों को भी लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों को सुविधाएं, सुरक्षा और सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता कर सकें। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी रखे, जिन पर महानिदेशक सूचना ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए सरकार और मीडिया के बीच समन्वय को और मजबूत करने की बात कही।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post