हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद रोड़ीबेलवाला व आसपास के क्षेत्रों में रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में लघु व्यापारी संगठनों ने प्रेस क्लब में मंथन महासभा का आयोजन किया।
सभा में भारतीय किसान यूनियन, ऑटो यूनियन, उत्तराखंड व्यापार मंडल, धर्मशाला रक्षा समिति सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर आंदोलन का समर्थन किया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने आरोप लगाया कि प्रशासन वेंडिंग जोन घोषित क्षेत्रों से भी व्यापारियों को खदेड़ रहा है, जो 2012 के नियमों का उल्लंघन है।
चोपड़ा ने कहा कि जल्द ही डीएम मयूर दीक्षित से वार्ता की जाएगी, यदि सकारात्मक परिणाम नहीं आया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने सभी लघु व्यापारियों से संगठित होकर आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया।
विक्रम ऑटो यूनियन महासंघ के संरक्षक सत्यनारायण शर्मा और भारतीय किसान यूनियन सर्वे के प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा ने भी सभा में भाग लेकर आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। वक्ताओं ने प्रशासन से शोषण बंद कर न्यायसंगत समाधान की मांग की।
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post