देहरादून में सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर ऋषिपर्णा सभागार में एडीएम केके मिश्रा की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया। जिसमें 130 फरियादियों ने अपनी समस्याएँ रखीं। घरेलू विवाद, भरण-पोषण, आर्थिक सहायता, भूमि विवाद, ऋण माफी, सड़क व सिंचाई समस्याओं सहित कई मामलों पर सुनवाई हुई। एडीएम ने कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया तथा अन्य मामलों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं आमवाला निवासी बुजुर्ग विद्या देवी और शिव कॉलोनी की मंगला को घर से निकाले जाने और खर्च न मिलने की शिकायत पर एसडीएम सदर को भरण-पोषण में वाद दायर करने को कहा गया। कई बुजुर्गों ने अपने बच्चों द्वारा उपेक्षा, मारपीट और आर्थिक शोषण की शिकायतें भी दर्ज कराईं गयी है।
रेखा देवी, शमशाद, दृष्टि दिव्यांग सुरेश और प्रियंका धीमान ने आर्थिक सहायता और रोजगार / शिक्षा सहयोग की मांग उठाई। वहीं मजदूरी कर रहे बेचू राम के श्रवण-दिव्यांग पुत्र की पढ़ाई के लिए शिक्षा अधिकारी को सहयोग के निर्देश दिए गए।
भूमाफिया, धोखाधड़ी, अवैध कब्जे, सिंचाई गूल बाधित होने, नालियों व सड़क डामरीकरण, सीवर लाइन, जल आपूर्ति, अवैध निर्माण और वृक्षों के पातन जैसी कई समस्याओं पर भी संबंधित विभागों जैसे एसडीएम, एसएचओ, एमडीडीए, लोनिवि, जल निगम, सिंचाई विभाग और डीएफओ को जाँच करने के आदेश दिए है।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post