आगामी अर्ध कुंभ मेले के मद्देनज़र रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मुरादाबाद मंडल की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव ने हरिद्वार, ऋषिकेश, योग नगरी और देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के एंट्री–एग्जिट प्वाइंट, साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की।
डीआरएम ने अधीनस्थ अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अर्ध कुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु इन स्टेशनों पर पहुंचेंगे, ऐसे में भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन गंभीर है। यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए मंडल स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक भी की जाएगी।
योग नगरी स्टेशन के कर्मचारियों के आवास संबंधी सवाल पर डीआरएम ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है। साथ ही, कर्णप्रयाग रेल लाइन का प्रथम स्टेशन होने के कारण योग नगरी स्टेशन पर अतिरिक्त सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
विनीत श्रीवास्तव, डीआरएम मुरादाबाद मंडल
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post