रायवाला क्षेत्र के हनुमान चौक में स्वदेशी जागरण मंच के आह्वान पर व्यापार सभा, स्थानीय व्यापारी, सामाजिक संगठन, जागरूक समाजसेवी संस्थाएं और बुद्धिजीवी वर्ग ने विदेशी कंपनियों के विरोध में प्रदर्शन किया।
स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड के प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल ने कहा कि किसी भी गांव या शहर के विकास का आधार उसका बाजार होता है, और बाजार स्थानीय व्यापार से चलता है। उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग को स्थानीय बाजार और समाज के लिए हानिकारक बताते हुए कहा कि विदेशी कंपनियां आपदा या कठिन समय में समाज के काम नहीं आतीं, जबकि स्थानीय व्यापारी हमेशा सहयोग करते हैं।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्थानीय उत्पाद खरीदें, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें और विदेशी कंपनियों का बहिष्कार करें। कार्यक्रम में सह जिला संयोजक मनीष सैनी, समाजसेवी सतपाल सेनी, रवि कुकरेती, कुलदीप नेगी, ग्राम प्रधान खांड गांव सहित कई प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अमेरिका द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ की निंदा की।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post