रामनगर क्षेत्र के पीरूमदारा इलाके में दिनदहाड़े गुलदार के हमले से सनसनी फैल गई,खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं,
घायल व्यक्ति रईस अहमद पिरूमदारा कठियापुल का रहने वाला है.
यह पिरूमदारा के पास खेत में गेहूं की फसल में कीटनाशक दवा डाल रहा था,इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकले गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। दिन के उजाले में हुए इस हमले से आसपास काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जिसमें आसपास के मजदूरों ने हल्ला किया तो गुलदार रईस को छोड़कर जंगल की ओर चला गया,
हमले में रईस के हाथ, सिर और सीने पर गुलदार के नाखूनों से गहरे घाव आए हैं, घायल को उसके पड़ोसी ने तत्परता दिखाते हुए बाइक से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
रईस अहमद
घायल व्यक्ति
डॉ0 सारिक,
चिकित्सक
सयुक्त चिकित्सालय रामनगर
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post