कपकोट कि कनलगढ़ घाटी के पैसानी में आई आपदा के जख्म और बागेश्वर प्रशासन कि चूक पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश ऐठानी और पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण और पूर्व ब्लाक प्रमुख बागेश्वर राजेंद्र टंगडिया ने अपनी प्रतिक्रिया साझा कि है, बीओ 01 पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश ऐठानी का कहना है, प्रदेश सरकार कनलगढ़ घाटी आपदा पर मात्र खाना पूर्ति करने में लगी है,। सरकार के आला अधिकारी और मंत्री तक आपदा पीड़ितों तक पहुंचने की जेहमत नहीं उठा पाये, कनलगढ़ घाटी कि आपदा में एसडीएम रैंक के अधिकारी और तहसीलदार रैंक के अधिकारीयों के भरोसे छोड़ा गया है, सरकार ऐसी व्यवस्था करें कि अधिक से अधिक लोगों को राहत साहयता मिल जाय !
हरीश ऐठानी, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बागेश्वर
पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण का कहना है, कि कनलगढ़ घाटी में चौथी घटना रूप में आपदा आई है,
प्रदेश सरकार पूर्व में घटित घटनाओं से सीख नही ले रही है,
आपदा प्रबंधन विभाग सिर्फ बरसात के समय जागता है,
बागेश्वर प्रशासन ने बैसानी राहत कैंप को हटा कर आपदा प्रभावितों को गांव कि और लौटा दिया गया है,
आपदा में अपनों को खो चुके पीड़ित बच्चे से सरकारी अस्पताल बागेश्वर में इमरजेंसी में 50 रूपये कि पर्ची कटवाई जाती है,
ललित फर्स्वाण, पूर्व विधायक कपकोट
राजेंद्र टंगडिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख बागेश्वर
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post