स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में साधारण ग्रेड के 287 नए चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन 20 नवंबर 2025 से शुरू होंगे, जबकि अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर भेजे गए अधियाचन के अनुसार 231 पद सीधी भर्ती और 56 बैकलॉग के हैं। इनमें 141 अनारक्षित, 70 अनुसूचित जाति, 11 अनुसूचित जनजाति, 38 अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 27 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पद शामिल हैं।
भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है। चयनित चिकित्सकों को प्रदेश के दूरस्थ चिकित्सालयों में पहली तैनाती दी जाएगी, ताकि सुदूर क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को मजबूत किया जा सके।
राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि आम जनता को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके। इसी दिशा में सरकार लगातार चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर रही है। 287 नये चिकित्सकों की नियुक्ति भी इसी प्रयास का हिस्सा है, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी। – डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post