उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापकों के 2100 रिक्त पदों में से 1649 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। निदेशक प्राथमिक शिक्षा को इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान में 451 पद उच्च न्यायालय में निर्णयाधीन हैं, इसलिए उन्हें छोड़कर शेष पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जिला स्तर से ही आवेदन आमंत्रित करके शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में 3000 से अधिक रिक्त पदों को भरा जा चुका है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और राज्य कैबिनेट द्वारा किए गए संशोधनों के बाद अब एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों और सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के पदों को भी भर्ती में शामिल किया गया है।
मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि इस भर्ती के पूरा होने के बाद प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित होगी, जिससे प्राथमिक शिक्षा का ढांचा और मजबूत होगा।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post