उधमसिंह नगर – मंडलायुक्त दीपक रावत ने आकांक्षी जनपद व आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिला सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा सामाजिक व आर्थिक संकेतकों में पिछड़े जनपद और ब्लॉकों को चिन्हित कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आकांक्षी योजना चलाई जा रही है। इस सूची में उधमसिंह नगर व गदरपुर ब्लॉक शामिल हैं। मंडलायुक्त ने गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, कुपोषण उन्मूलन, टीबी मरीजों की पहचान व उपचार और लिंगानुपात सुधारने पर विशेष बल दिया।
उन्होंने सभी विद्यालयों में बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने और स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों को दोबारा पढ़ाई से जोड़ने के निर्देश भी दिए। किसानों को गन्ना, मक्का, दलहन-तिलहन की खेती को बढ़ावा देने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और समय से बीज-उर्वरक उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने सभी ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट, आंगनबाड़ी केंद्र और ढांचागत विकास पर ध्यान देने की बात कही।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों से समन्वय बनाकर पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील ने आकांक्षी जनपद और गदरपुर ब्लॉक की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
दीपक रावत
मंडल आयुक्त
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post