राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत परिवहन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आरटीओ (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), देहरादून ने लैंसडाउन चौक स्थित दून लाइब्रेरी में एक सड़क सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्देश्य वाहन स्वामियों, विशेषकर भारी वाहनों के स्वामियों, के साथ सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता, जागरूकता तथा वाहनों में सुरक्षा तकनीकी उन्नयन से संबंधित विषयों पर सार्थक संवाद स्थापित करना था। यह आयोजन डॉ. अनीता चमोला (संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर RTO (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. अनीता चमोला ने कहा की सड़क सुरक्षा केवल नियमों का विषय नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का दायित्व है। तकनीकी सुधार, फिटनेस, ओवरलोडिंग नियंत्रण, सीट बेल्ट/हेलमेट अनुपालन तथा चालक प्रशिक्षण पर निरंतर कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में चालकों हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर उत्कृष्ट एवं अनुशासित चालकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा, ताकि सड़क सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
अनीता चमोला,RTO (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post