हल्द्वानी से रामनगर–हरिद्वार होते हुए देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। रामनगर के बेलगढ़ क्षेत्र में अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कच्चे हिस्से में धंस गई। बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे।
हादसे में 6 से 7 यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी भी यात्री की हालत गंभीर नहीं है। राहत की बात यह रही कि बस पलटने से बच गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और यातायात को सामान्य कराया। यात्रियों ने चालक की सूझबूझ की सराहना की।
यात्री
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post