29 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ड्रोन उड़ाकर रैकी करने की बात कही जा रही थी। इससे आमजन में सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने खुद संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए।31 जुलाई को पुलिस ने महमूदपुर के रहने वाले अलीशान और इमरान को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पूछताछ में अलीशान ने बताया कि वह अपने निजी ड्रोन की टेस्टिंग कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे गलत समझते हुए वीडियो वायरल कर दिया। जांच में किसी भी आपराधिक मंशा की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन ड्रोन उड़ाने की अनुमति न होने के चलते दोनों युवकों का पुलिस अधिनियम की धारा 81 में चालान किया गया और ड्रोन जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
इस बारे मे एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि बीते दिन पिरान कलियर क्षेत्र में दो युवक बिना अनुमति के ड्रोन उड़ा रहे थे। इस दौरान क्षेत्र में अफवाह फैल गई कि ड्रोन चोरी की मंशा से उड़ाया जा रहा है। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि वे युवक ड्रोन केवल यूं ही उड़ा रहे थे और उनकी कोई आपराधिक या चोरी की मंशा नहीं थी। हालांकि, चूंकि उन्होंने बिना अनुमति ड्रोन उड़ाया था, इसलिए उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
और पूरे प्रदेश की जनता से अपील है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें।
प्रमेंद्र सिंह डोभाल (एसएसपी हरिद्वार)
Reported By: Ramesh Khanna












Discussion about this post