रूड़की के थाना पिरान कलियर के धनौरी चौकी क्षेत्र के तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर गांव में बीते दिन सुबह एक घर के अंदर खेल रहे बच्चो पर दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी हैं। बताया गया है कि तजमीम निवासी तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में अपनी सुसराल गया हुआ था और अपने दो बच्चों को पास के मकान में रह रहे अपने परिजनों के पास छोड़कर गया हुआ था।
आज सुबह उसके बच्चे अपने घर में आकर खेलने लगे इसी बीच दो अज्ञात बदमाश आये और उसके घर में घुस गए। एक बच्ची उनके पीछे चली गई। अज्ञात बदमाशों ने पीछे चल रही बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। बच्ची की चीख सुनकर पास के मकान में रह रहे उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। खून से लहूलुहान बच्ची को देख कर परिजनों ने शोर मचा दिया।जिसके बाद आसपास के लोगो की भीड़ इक्क्ठा हो गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सुचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची और घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
बच्ची के पिता तजमीम ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अपनी दोनों बेटियों को घर छोड़ कर रिश्तेदारी में गया था। जहां उनकी गैर मौजूदगी में अज्ञात चोरों द्वारा उनकी बेटी के सिर पर किसी हथियार से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया है और घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर मौके से फरार हो गए हैं। पीड़ित पिता ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस की टीम जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
शेखर चंद्र सुयाल (एसपी देहात)
तजमीम (पीड़ित पिता)












Discussion about this post