रूड़की मंगलौर रोड पर स्थित टाटा मोटर्स में आज एक बार फिर से माहौल गरमा गया जब हुमायूं नामक उपभोक्ता की कार 21 वी बार टाटा नेक्सा कार खराब हो गई इससे पहले भी इस उपभोक्ता की कार कई बार खराब हो चुकी है जिसको लेकर कुछ ही दिनों पहले हुमायूँ नाम के उपभोक्ता ने एजेंसी के सामने धरना प्रदर्शन किया था..
वही आज फिर एक बार उसने टाटा मोटर्स के बाहर दरी बिछा कर अपने कुछ साथियों के साथ धरना दे दिया जिसके बाद मंगलौर कोतवाली से कुछ पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद दोनों पार्टियों में समझौता हो पाया फिलहाल कम्पनी के सेल्स मैनेजर ने आश्वासन दिया कि उनकी गाड़ी को ठीक कर दिया गया है आगे से कोई परेशानी नही होगी..
हुमायूं ,उपभोक्ता
उबेदुल्ला, स्थानीय निवासी
दीपेश चौधरी, सेल्स मैनेजर टाटा मोटर्स
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post