महापौर विकास शर्मा ने बुधवार को संजय नगर खेड़ा, जगतपुरा, मुखर्जी नगर सहित अन्य जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उनके साथ नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, नगर निगम और सिंचाई विभाग की टीम भी मौजूद रही। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जाए और राहत कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न हो।
महापौर ने प्रभावित क्षेत्रों में पैदल भ्रमण के साथ-साथ ट्रैक्टर से जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और राहत शिविरों में रह रहे नागरिकों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि नगर निगम पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम की चार टीमें लगातार काम कर रही हैं और तीन राहत कैंपों में भोजन सहित सभी जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कल्याणी नदी पर हो रहे अतिक्रमण के कारण हर वर्ष जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। पूर्व में स्थानीय निवासियों के आग्रह पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई टाली गई थी, लेकिन अब स्थायी समाधान की आवश्यकता है। नगर निगम द्वारा कल्याणी नदी को उसके मूल स्वरूप में लाने की योजना तैयार की जा रही है, जिसे शासन की स्वीकृति मिलते ही लागू किया जाएगा।
महापौर ने यह भी बताया कि इस बार महाअभियान के तहत की गई व्यापक सफाई ने बाढ़ की स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित करने में मदद की। अब समय आ गया है कि क्षेत्र की जनता को बार-बार होने वाली इस समस्या से स्थायी राहत दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाने की ठोस कार्रवाई की जाए।












Discussion about this post