भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के अंतर्गत कैंट विधानसा के सरदार_पटेल_मंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे वीर सैनिकों के सम्मान मंडल अध्यक्ष आशीष_शर्मा_के नेत्रत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतरगत तिरंगा_पदयात्रा आयोजित की गई l
भारत माता के वीर सैनिकों के शौर्य को सम्मान देने हेतु एक जनयात्रा है, आज सभी ने मिलकर अपने सैनिकों के सम्मान में तिरंगा हाथ मे लेकर माँ भारती की जय-जयकार के नारे लगते हुवे साधुराम स्कूल से कमला पैलेस चौक तक पदयात्रा की ।

पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला जी एवं महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश जी के साथ सैकड़ो की संख्या में भारत मां के नारे के साथ यात्रा का संचालन हुआ।
यात्रा के दौरान ज्योति प्रसाद गैरोला जी ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा हम सब के सम्मान की यात्रा है इसमें देश का गौरव है देश वीर जवानों का सम्मान है आने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर हम सब लोगों को अपने-अपने घर पर ध्वजारोहणकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है
Reported By: Shiv Narayan











Discussion about this post