इसे भी पढ़ें
सेव औली मुहिम के तहत चल रहा धरना चौथे दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर GMVN निर्माण विभाग के अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौर तथा बीकेटीसी के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री ऋषि प्रसाद सती उपस्थित रहे।
ऋषि प्रसाद सती ने पर्यटन और GMVN अधिकारियों को औली के पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर की बदहाली पर कड़ी चेतावनी देते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने सांसद अनिल बलूनी और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट से आंदोलनकारियों की फोन पर वार्ता भी कराई। सांसद अनिल बलूनी ने फरवरी में जोशीमठ आकर औली विकास योजना पर चर्चा का आश्वासन दिया, जबकि महेंद्र भट्ट ने पर्यटन मंत्री व सचिव से बातचीत करने की सहमति जताई।
आंदोलनकारी विवेक पंवार ने औली के लिए गुलमर्ग की तर्ज पर “औली डेवलपमेंट अथॉरिटी” गठन की मांग रखी। इसके बाद अधिकारियों और आंदोलनकारियों ने संयुक्त रूप से आइस स्केटिंग रिंग का निरीक्षण किया। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि जवाबदेही तय होने और कार्रवाई तक धरना जारी रहेगा।












Discussion about this post