देहरादून में संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड का अगला दशक तभी संभव होगा, जब मोदी-धामी के हाथ मजबूत होंगे। उन्होंने धामी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सीएम धामी सरल, लोकप्रिय और सफल नेता साबित हुए हैं।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने यूसीसी लागू करने, शिक्षा नीति, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण रोकने और कला-संस्कृति को बढ़ावा देने जैसे कदमों की सराहना की। इस दौरान “नायक से जननायक पुष्कर सिंह धामी” पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में कोश्यारी ने कहा कि सीएम धामी के व्यवहार में सरलता है। वह जहां सेे भी अच्छे गुण मिलते हैं, उन्हें अंगीकार कर लेते हैं। निर्णयों को लागू करने में यदि सख्ती की आवश्यकता होती है, तो वह इसी अनुरूप पेश आते हैं। लोगों से मिलने, जुलने और संवाद स्थापित करने में उनकी विनम्रता की हर कोई तारीफ करता है। उन्होंने तुलसीदास के एक दोहे का जिक्र करते हुए कहा-तज दे बचन कठोर। राजनीति में मीठा होना बहुत कठिन होता है, लेकिन सीएम धामी को चार वर्षों में कठोर बोलते हुए किसी ने नहीं देखा है। हालांकि राज-काज चलाने के लिए जहां जरूरी होता है, वह सख्ती बरतते हैं। उन्होंने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और इनमें जनसहभागिता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि सरकार विकास की राह में तेजी से बढ़ रही है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post