पिथौरागढ़, 25 नवंबर 2025
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रयाग पांडे के निर्देशन में सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई का गठन किया गया। यूनियन की नवगठित कार्यकारिणी में जिले के विभिन्न मीडिया क्षेत्रों से जुड़े सक्रिय, अनुभवी और युवा पत्रकारों को जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
नवगठित समिति में प्रदीप सेक्रियाल को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया।
उपाध्यक्ष का दायित्व डॉ. नीरज चंद्र जोशी को दिया गया है।
महामंत्री (सचिव) पद की जिम्मेदारी विप्लव भट्ट को सौंपी गई है, जबकि संयुक्त सचिव के रूप में कपिल भट्ट का चयन किया गया है।
कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. दुर्गा प्रसाद को मनोनीत किया गया है।
यूनियन की जिला इकाई के संरक्षक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कलौनी को दायित्व सौंपा गया।
कला एवं संस्कृति क्षेत्र से जुड़े कैलाश कुमार और धीरज कुमार को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
इसके साथ ही साहित्य, समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले
डॉ. किशोर कुमार पंत,
वरिष्ठ पत्रकार गर्ब्यांल,
एवं संजय पंत
को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
बैठक में तय किया गया कि नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जल्द ही आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही तहसील स्तर पर भी यूनियन की इकाइयों के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन जगदीश कलौनी ने किया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post