हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना एवं उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के तहत वर्ष 2018 में पंजीकृत रेड़ी-पटरी लघु व्यापारियों को विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो ने नगर निगम प्रशासन से वार्ता की। प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में लघु व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने नगर निगम प्रांगण में सहायक नगर आयुक्त एवं नगरी फेरी समिति के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
संजय चोपड़ा ने कहा कि कुंभ मेला 2027 को देखते हुए रोड़ी बेलवाला, पंतदीप पार्किंग, रेलवे रोड, बस स्टैंड, ज्वालापुर, कनखल और उत्तरी हरिद्वार सहित अन्य क्षेत्रों में पूर्व से पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स को योजनाबद्ध तरीके से वेंडिंग जोन में स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि नगर निगम प्रशासन मेला प्रशासन के समन्वय से नए वेंडिंग जोन भी चिन्हित करे, ताकि लघु व्यापारियों को स्वरोजगार के साथ सरकारी संरक्षण मिल सके।
वहीं जिला अध्यक्ष राजकुमार ने भीम गोडा, खड़खड़ी, भूपतवाला और सप्तऋषि क्षेत्रों में चिन्हित वेंडिंग जोन में साइन बोर्ड, ड्रेस कोड और व्यवस्थित व्यवस्था लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी और न्यायसंगत तरीके से लागू होनी चाहिए, ताकि छोटे व्यापारियों को स्थायी और सुरक्षित आजीविका मिल सके।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post