ख़बर लक्सर से है नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की मुहिम लगातार तेज़ होती जा रही है। इसी क्रम में लक्सर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए डोसनी फ्लाईओवर के पास से एक नशा तस्कर को धर दबोचा। आरोपी के पास से 480 नशीली कैप्सूल बरामद हुईं। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कैप्सूल क्षेत्र में मेडिकल दुकानों के जरिए खपाए जा रहे थे। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को एक मेडिकल संचालक को भी हिरासत में ले लिया।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कोतवाली लक्सर की पुलिस टीम ने छापेमारी कर इस सफलता को हासिल किया। गिरफ्तार आरोपी नईम पुत्र सलीम निवासी सालियर (थाना गंगनहर) के पास से 480 नशीली कैप्सूल बरामद हुईं है।
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह यह नशीला माल पुहाना और भगवानपुर क्षेत्र से लेकर आता था। इसी सुरागरसी के आधार पर पुलिस ने माधोपुर निवासी अदनान पुत्र अजरार, जो मेडिकल स्टोर संचालक है, को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी में पुलिस ने नशीले कैप्सूल के अलावा एक काली रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक सैमसंग मोबाइल फोन भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post