देहरादून
बीती रविवार हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ के दौरान 06 लोगों की मौत के बाद अब प्रदेशभर के मंदिरों में सुरक्षा ऑडिट को लेकर तैयारियां चल रही है। जिसको लेकर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने सुरक्षा ऑडिट को लेकर sop जारी कर दी गई है।
इस बारे मे उन्होंने बताया कि गढ़वाल परिक्षेत्र के मंदिरों में सुरक्षा ऑडिट को लेकर पुलिस के जनपद प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है, जिसमें ऐसे मंदिरों को चिह्नित कर जहां श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है वहां का प्रत्येक 15 दिन में सुरक्षा ऑडिट कराया जाए और इसकी रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाए।
उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के क्रम में पर्यटन विभाग मास्टर प्लान बनाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने सचिव पर्यटन को सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण, प्रवेश- निकास व्यवस्था सहित अन्य जरूरी सुविधाएं जुटाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि 27 जुलाई को हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना के तत्काल बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मौका मुआयना कर, स्थिति का जायजा लिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थस्थलों पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विस्तृत मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए थे।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
राजीव स्वरूप, आईजी गढ़वाल
Reported By:Praveen Bhardwaj













Discussion about this post