उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में 19 अगस्त 2025 से शुरू होने वाले पंचम विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने देहरादून में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सुरक्षा, तकनीकी सुविधाओं, आगंतुक व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अहम निर्णय लिए गए।
अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, प्रवेश प्रक्रिया में सतर्कता, और बिना वाहन प्रवेश पत्र किसी भी वाहन को अनुमति न देने के निर्देश दिए। सत्र को नेवा (National Electoral Web Application) प्रणाली के अंतर्गत संचालित किया जाएगा। इंटरनेट स्पीड बढ़ाने, वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने और आईटीडीए की निगरानी में संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग व वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
अग्निशमन, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल और सफाई व्यवस्था पर भी विशेष जोर दिया गया। अध्यक्ष ने सभी विभागों से आपसी समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि सत्र में जनहित और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर गंभीर व सार्थक चर्चा होनी चाहिए।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post