देहरादून में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमार शैलजा ने वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक कर संगठन सृजन अभियान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि एआईसीसी द्वारा प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे, जो कार्यकर्ताओं, नेताओं और आम जनता से संवाद कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर जिलों में संगठनात्मक ढांचा मज़बूत किया जाएगा। कुमारी शैलजा ने स्पष्ट किया कि जहां अच्छा काम हो रहा है वहां निरंतरता रखी जाएगी, वहीं ज़रूरत पड़ने पर बदलाव भी होंगे।
कुमारी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पहल पर यह अभियान शुरू किया गया है ताकि संगठन में नई ऊर्जा का संचार हो सके। उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रशासनिक दुरुपयोग और मीडिया को नियंत्रित करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि जनता भाजपा से नाराज़ है। शैलजा कुमारी का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर संगठन को मज़बूत करेंगे और आने वाले चुनाव में पार्टी जीत दर्ज करेगी।
कुमारी शैलजा, उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post