हरिद्वार जिले में कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग पर एसटीएफ ने शिकंजा कसते हुए पार्षद मनीष बॉलर और उसके साथी पंकज इष्टवाल को गंगनहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के मुताबिक प्रवीण वाल्मीकि, मनीष बॉलर और पंकज इष्टवाल सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गैंग का सरगना प्रवीण वाल्मीकि फिलहाल सितारगंज जेल में बंद है, जबकि पार्षद मनीष बॉलर लंबे समय से इस गिरोह से जुड़ा हुआ था।
एसटीएफ का कहना है कि हाल ही में इस गिरोह ने कारोबारियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से रंगदारी की मांग की थी। जांच में खुलासा हुआ कि पार्षद मनीष बॉलर का आपराधिक इतिहास है और वह पहले भी हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। उस पर करोड़ों की अवैध संपत्ति बनाने और फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के दस्तावेज तैयार कर जमीनों की हेराफेरी करने का आरोप लगा है।
नवनीत भुल्लर, एसएसपी, एसटीएफ
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post