77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में देशभक्ति का भव्य और प्रेरक दृश्य देखने को मिला। योग गुरु स्वामी रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ तिरंगा फहराया और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पूरा परिसर ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा।
अपने संबोधन में स्वामी रामदेव ने विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी शिक्षा, स्वदेशी चिकित्सा और सनातन जीवन पद्धति को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत तभी संपूर्ण विकास कर सकता है जब वह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़कर आगे बढ़े। वैश्विक हालातों का जिक्र करते हुए उन्होंने ‘टैरिफ टेररिज्म’ और विभिन्न उन्मादों से निपटने के लिए भारत को संगठित, स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र बनाने का आह्वान किया।
स्वामी रामदेव ने भारतीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की बात करते हुए रुपये को डॉलर से मजबूत करने का सपना साझा किया और देशवासियों से अखंड पुरुषार्थ करने की अपील की। कार्यक्रम का समापन योगाभ्यास, हवन-पूजन और राष्ट्र के प्रति संकल्प के साथ हुआ, जिसमें साधु-संतों, छात्रों और कर्मचारियों ने सहभागिता की।
योग गुरु बाबा रामदेव
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post