लक्सर व देहात क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक है। कई गाँव में ग्रामीण रात्री में स्वयं पहरा दे रहे हैं….
बीती रात्री में लक्सर के पंचेवली गांव लख्मीचंद नामक व्यक्ति के घर में तीन चोर घुस आये…चोरों को देख कर परिवार वालों ने शोर मचा दिया…शोर सुनकर सेंकड़ों ग्रामीण दोड़ कर मोके पर आगए ग्रामीणों को आता देखकर चोर भाग गए..इस दोरान चोरों की टॉर्च मोके पर छूट गई…
इसके तकरीबन एक घण्टे बाद चोर इस्माइलपूर गाव में घुस गए वहां भी जागने की वजह से ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया लेकिन चोर गन्ने के खेतों में ओझल हो गए..
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी पुलिस मोके पर नहीं पहुंची देहात क्षेत्र के कई गांव में लोग टोलिया बनाकर जागते रहो का पहरा दे रहे हैं सुल्तानपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र नेगी ने बताया की कई दिनों से चौकी छेत्र के कई गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी है की गांव में कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं ग्रामीणों की सूचना पर चेतक पुलिस छेत्र में गश्त कर रही है यदि कोई आपराधिक किस्म का व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
देखे वीडियो:
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post