उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की नगर पंचायत महुवाडावरा में वार्ड नंबर 3 के निवासी नूर मोहम्मद अंसारी ने अपने ढाई वर्षीय बकरे के शरीर पर इस्लाम धर्म के अनुसार अल्लाह, मुहम्मद और 786 अंकित होने का दावा किया है।
ग्रामीणों और मीडिया के अनुसार, इस बकरे की अनोखी पहचान ने पूरे गांव में उत्साह और खुशी फैला दी है। बकरे की कीमत 50 से 65 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है और इसके लिए खरीदार पहले ही रुचि दिखा चुके हैं। यह घटना स्थानीय लोगों और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुदरत का चमत्कार मानी जा रही है।
मूवीन अहमद (मोहल्ले वासी नगर पंचायत- महुवाडावरा)
दिलशाद हुसैन( स्थानीय निवासी नगर पंचायत- महुवाडावरा
नूर मोहम्मद अंसारी( बकरा स्वामी- महुवाडवरा)
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post