स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पूरे देश की तरह उत्तराखंड में भी कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित “यूनिटी मार्च” के समापन समारोह में प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
सतपाल महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल का राष्ट्र की एकता, अखंडता और संगठन में जो योगदान रहा है, वह अद्वितीय है। स्वतंत्रता के बाद 562 से अधिक रियासतों का विलय कर भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करना सरदार पटेल की दूरदृष्टि और नेतृत्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भी पटेल के आदर्शों पर चलते हुए सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास और उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी चौबट्टाखाल द्वारा आयोजित यह यूनिटी मार्च नौगांवखाल से प्रारंभ होकर तहसील चौबट्टाखाल में सम्पन्न हुआ। सतपाल महाराज ने कहा कि यह मार्च देश की एकता और अखंडता के प्रति हमारी अपार प्रतिबद्धता का प्रतीक है और आने वाली पीढ़ियों को सरदार पटेल के मूल्यों से जोड़ने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश नैथानी, जिला महामंत्री महिपाल नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के उपरांत कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बाघ के हमले में मारी गई बगड़ीगाड निवासी रानी देवी के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post