सकोर्स स्थित विशाल ग्राउंड में चल रहा इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर भारी बारिश के बावजूद खरीदारों और दर्शकों के उत्साह से गुलजार रहा। मेले में जहाँ एक ओर लोगों ने शानदार व आकर्षक वस्तुओं की खरीदारी की, वहीं फूड स्टॉल पर गरमा-गरम जलेबी, मसाला डोसा, वेज चाऊमीन और वेज कबाब जैसे लजीज व्यंजनों का स्वाद भी जमकर लिया।
महिलाओं ने घरेलू सामान, अचार, पापड़, ड्राई फूड और विदेशी खुशबू वाले सेंट की खूब खरीदारी की। साथ ही आकर्षक कालीन, इंटीरियर प्रोडक्ट, फर्नीचर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और मनमोहक मूर्तियों ने भी लोगों का ध्यान खींचा।
मनोरंजन की झलकियाँ भी खास रहीं, जिनमें सिरकटा, जादुई चिराग का जिन्न और भूतिया सिर मुख्य आकर्षण बने।

भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष चंदन चैटर्जी और मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने बताया कि मेले में पाँच देशों और 15 राज्यों के उद्यमी अपने प्रोडक्ट लेकर आए हैं। इस आयोजन से न केवल व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि स्थानीय उद्यमियों को भी एक बड़ा मंच मिला है।
यह ग्रैंड ट्रेड फेयर आगामी 8 सितम्बर तक दूनवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post